खेल मंत्री रिजिजू की सलाह- भारतीय एथलीट्स हाथ मिलाने से बचें, इटली में 3 अप्रैल तक बंद स्टेडियम में होंगे टूर्नामेंट

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए खेल मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को भारतीय एथलीट्स को किसी से हाथ न मिलाने की सलाह दी। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘खिलाड़ियों और आम लोगों को मेरी सलाह है कि वे कुछ दिन एहतियात बरतें और किसी से भी मिलने-जुलने के दौरान हाथ मिलाने से बचें। हमें इस समय हाथ मिलाने की बजाए भारतीय परंपरा के मुताबिक नमस्ते कहना चाहिए।’’


इतना ही नहीं, सरकार ने सभी खेल संघों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और ट्रेनिंग को लेकर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 पहुंच गई है। इसमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। दुनिया भर में इस वायरस के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 


इटली में खेल आयोजनों में दर्शकों की एंट्री बंद


इस बीच, इटली ने कोविड-19 की वजह से अप्रैल तक सभी खेल आयोजनों में दर्शकों की एंट्री बैन कर दी है।पिछले दो हफ्ते में इस वायरस से देश में 107 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। इस संबंध में सरकार ने बुधवार को एक एडवायजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि देश में सभी खेल प्रतियोगिताएं अगले आदेश तक बंद स्टेडियम में होंगी। दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसी हफ्ते इटेलियन कप में युवेंटस और एसी मिलान के बीच होने वाला सेमीफाइनल भी रद्द करना पड़ा था। अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। जिस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे 13 मई को होने वाला फाइनल को भी एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। वायरस के चलते पिछले दो हफ्ते में सीरी-ए के 10 मैच कैंसिल हो चुके हैं। 


भारतीय तीरंदाजी टीम थाईलैंड नहीं जाएगी


उधर, भारतीय तीरंदाजी संघ ने भी थाईलैंड में होने वाले एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेजने का फैसला किया है। तीरंदाजी संघ के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने गुरुवार को कहा कि हमने विश्व तीरंदाजी संघ को इसकी जानकारी दे दी है। यह थाईलैंड जाने का सही समय नहीं है। यह टूर्नामेंट 8 से 15 मार्च तक होना है। भविष्य में देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन फिलहाल भारतीय टीम वहां नहीं जा रही। अगर भारत इसमें हिस्सा लेता तो, 5 महीने के सस्पेंशन के बाद यह उसका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता।