आर्सेनल ने 3 साल बाद लगातार 11 मैच जीते, पोर्ट्समाउथ को एफए कप में 2-0 से हराया

फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप के 5वें राउंड में सोमवार देर रात आर्सेनल ने पोर्ट्समाउथ को 2-0 से हरा दिया। आर्सेनल की 3 साल बाद यह लगातार 11वीं जीत है। इससे पहले 2016 में टीम ने लगातार 15 मैच जीते थे। टीम के लिए पहला गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सॉक्रेटीज पापास्टाथोपॉलोस ने (45+4वें मिनट) में किया। इसके बाद दूसरे हाफ में एडी नकेतिया ने 51वें मिनट में गोल कर मजबूत बढ़त दिलाई।


पोर्ट्समाउथ टीम 62 साल से किसी भी टूर्नामेंट में आर्सेनल को नहीं हरा सकी है। इससे पहले मार्च 1958 में एक लीग मैच में आर्सेनल को 5-4 से हराया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए। इसमें आर्सेनल ने 13 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच ड्रॉ रहे हैं।


प्रीमियर लीग में आर्सेनल 10वें नंबर पर
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में आर्सेनल 37 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर है। टीम ने 27 में से 8 मुकाबले जीते, 6 हारे और 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, पोर्ट्समाउथ फुटबॉल लीग-1 की अंक तालिका में 59 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। उसने अब तक 33 में से 17 मैच में जीत दर्ज की है। 8 में उसे हार मिली, जबकि इतने ही मैच ड्रॉ खेले हैं।