रिपोर्ट / दिवालिया आरकॉम के एसेट्स खरीदने के लिए एयरटेल, जियो समेत 4 कंपनियों ने बोली लगाई

मुंबई. अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के एसेट्स खरीदने के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वरदे कैपिटल और यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों ने बोलियां लगाई हैं। आरकॉम की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) शुक्रवार को खरीदार चुनेगी। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को ये जानकारी दी।


रिपोर्ट के मुताबिक आरकॉम, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के एसेट्स के लिए कुल 11 बोलियां मिलीं। आई स्क्वायर्ड कैपिटल बिडिंग में शामिल नहीं हुई। माना जा रहा था कि वह आरकॉम के डेटा सेंटर और ऑप्टिकल फाइबर के लिए बोली लगा सकती है।


दिवालिया प्रक्रिया के तहत आरकॉम के कर्जदाताओं ने अगस्त में 49,000 करोड़ रुपए के दावे पेश किए थे। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के आदेश के मुताबिक रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को 10 जनवरी 2020 तक आरकॉम के एसेट्स बिक्री की प्रक्रिया पूरी करनी है।